ग्राहक को ऑर्डर पर घरेलू सामान उपलब्ध कराने वाली कंपनी लाखों का चूना लगाकर फरार
पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कह रही है लेकिन लोगों को अब यह भरोसा नहीं है कि उनके पैसे वापस लौटेंगे/

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--बाजीतपुर रोड स्थित मस्जिद के बगल में करीब एक महीना पहले विशाली होम नीड्स ऑर्डर सप्लायर कंपनी के द्वारा घरेलू सामान मार्केट से सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने के लिए लोगों से फुल पेमेंट लेकर 10 दिन में सामान उपलब्ध कराने का वादा करके अचानक फरार हो गया। दक्षिण भारत के करीब आधा दर्जन लोगों ने एक महीना पहले बाजीतपुर रोड में गोदाम और दुकान लाकर पहले तो लोगों का विश्वास जीता और फिर कई लाख के सामानों का ऑर्डर लेकर फरार हो गया। गत सोमवार को जब दुकान का ताला नहीं खुला तो मंगलवार की सुबह फर्जीवाड़ा का शिकार हुए दर्जनों ग्राहक दुकान के पास आ धमके और देखते-देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।उसके बाद लोगों ने दुकान में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। दुकान में पड़े सामान लोग लूट कर ले भागे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ सामान को रोका। वही दूसरे गोदाम खोलकर उसमें भी रखें कुछ सामान को जप्त कर लिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बुद्धिजीवी समाज के लोगों ने इसकी सूचना पूर्व में बाढ़ पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को देखकर इस तरह के व्यापारी की जांच करने की भी बात कही थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।जिसके चलते दर्जनों लोग ठगी के शिकार हो गए। घटना के बाद ठगी के शिकार हुए दर्जनों लोगों ने थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत भी की है। वही पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कह रही है।लेकिन लोगों को अब यह भरोसा नहीं है कि उनके पैसे वापस लौटेंगे।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






