बिजली के शार्ट सर्किट से बाबा फर्नीचर हाउस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख
स्थानीय नागरिकों के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन कर फायर ब्रिगेड बुलाया गया।

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले के प्रभात चौक बाबा फर्नीचर हाउस दुकान में शनिवार के अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही आग की लपटे साफ तौर पर दिखाई दे रही थी।आग लगने के बाद स्थानीय नागरिकों के द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार प्रभात चौक के बाबा फर्नीचर हाउस मे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखी सामान जलकर राख़ हो गया। दुकानदार जॉनी कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात दुकान बंद कर किउल स्थित अपने घर चले गए थे। देर रात दुकान के पास के स्थानीय लोगों के द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई कि आपकी दुकान में आग लगी है।जिसके बाद हम लोग आनन फनानान दुकान पहुंचे। दुकान पहुंचने पर हमने देखा कि स्थानीय नागरिकों के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन कर फायर ब्रिगेड बुलाया गया।साथ ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक आग पर काबू पाया जाता,जबतक दुकान में रखे सारे फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे। वही दुकानदार जॉनी कुमार ने बताया कि दुकान में लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति रखी हुई थी,जो पूरी तरह जलकर राख हो गई है। आग लगने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






