67 वीं बीपीएससी परीक्षा देकर तीसरी सफलता में एडीएम तक पहुंची आरती कुमारी,बधाई देने वालों का लगा तांता

65 वीं में बीपीएससी परीक्षा में पहली बार सफलता हासिल करते हुए मार्केटिंग ऑफिसर के पद को सुशोभित की। उसके बाद 66 वीं में परीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पहुंची।

67 वीं बीपीएससी परीक्षा देकर तीसरी सफलता में एडीएम तक पहुंची आरती कुमारी,बधाई देने वालों का लगा तांता

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर के गोसाई मठ इलाके के रहने वाली आरती कुमारी ने पहले राइफल शूटिंग में नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर फिर पढ़ाई की तरह अपना पूरा ताकत झोंक दिया। 65 में बीपीएससी परीक्षा में पहली बार सफलता हासिल करते हुए मार्केटिंग ऑफिसर के पद को सुशोभित की। उसके बाद 66 में परीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पहुंची।लेकिन इतना से भी आरती का मन नहीं संतुष्ट हुआ तो उन्होंने 67 में परीक्षा में बैठकर 259 रैंक लाकर एडीएम के पद पर सफलता हासिल की।आरती ने अपनी सफलता का श्रेय पिता गजेंद्र गिरी और माता ममता देवी को दिया है। लगातार सफलता हासिल करने के बाद आरती के घर पर शुभकामना देने वालों की संख्या बढ़ गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0