शादी की नियत से एक युवती का अपहरण,जांच में जुटी पुलिस
युवती की माँ ने मसौढ़ी थाना में आकर अपने पुत्री की शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

अरविंद कुमार की रिपोर्ट//मसौढ़ी--थाना क्षेत्र से एक युवती को शादी की नियत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है।जहाँ युवती की माँ ने मसौढ़ी थाना में आकर अपने पुत्री की शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है।प्राप्त सूचना के अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने बताया की हमारी पुत्री घर से बाहर शौच के लिए निकली थी।पूर्व से घात लगाए गांव के ही सुरेश यादव का पुत्र अरविंद कुमार बहला फुसलाकर शादी की नियत से लेकर भाग गया है।इस बात को मैं अरविंद कुमार के घर पर पूछने गई तो उसका पिता सुरेश यादव माँ चिंता देवी भाई रंजन कुमार इन सभी लोगों ने गालीगलौज करने लगा और लाठी डंडे लेकर खदेड़ कर भगा दिया।पीड़ित महिला ने घटना की सूचना मसौढ़ी थाना में आकर लिखित रूप में मसौढ़ी थाना प्रभारी को दी।वही पुलिस पीड़ित महिला के दिए गए आवेदन के आधर पर अनुसंधान में जुटी हुई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






