शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर मनमानी करने एवं तनावपूर्ण रवैया अपनाने का लगाया आरोप
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर वह खुद जाकर जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग को लिखा जाएगा।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के पीछे प्राथमिक विद्यालय कचहरी बाढ़ की सहायक शिक्षिका शिल्पा कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयबाल कुमार के खिलाफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक महिला शिक्षिका के साथ अक्सर तनाव पूर्ण रवैया अख्तियार करते हैं। खुद तो विद्यालय की व्यवस्था चौपट कर रखे हैं।वहीं विद्यालय समय पर आने वाली शिक्षिका को भी परेशान करते हैं। शनिवार के दिन विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर में आगामी 15 मई सोमवार के दिन का भी हमारे हस्ताक्षर कॉलम में बिना सूचना अनुपस्थित लिखकर मानसिक रूप से तनाव देने का काम कर रहे हैं।जबकि ना तो मैं छुट्टी ली हूँ।वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा लगातार 7 से 8 दिनों तक अपने उपस्थिति कॉलम में पुस्तक वितरण लिखकर आराम फरमाते रहे। बच्चे की संख्या विद्यालय में नगण्य है। इसके बावजूद 6 से 8 दिनों तक उन्हें पुस्तक वितरण करने में लग गया। यह जांच का विषय है। मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर वह खुद जाकर जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग को लिखा जाएगा।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






