शिक्षक नियमावली के विरोध में प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना

प्रखंडस्तरीय धरना की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव वयोवृद्ध पूर्व शिक्षक श्री जुदागी सिंह एवं मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।

शिक्षक नियमावली के विरोध में प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
पंकज कुमार /पालीगंज--बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा लाए गए शिक्षक नियामवली 2023 के विरोध में व्यापक स्तर पर मंगलवार को पालीगंज प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार एक दिवसीय धरना में पालीगंज प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लेकर सरकार के द्वारा लाए गए शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में जोरदार विरोध करते हुए अपनी आवाज बुलंद किया । इस मौके पर  समस्त शिक्षकों ने  एक स्वर मे  सरकार से  बिना किसी शर्त के बिहार के समस्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की जोरदार मांग किया। साथ अपनी पुरानी मांग  8 सूत्री जिसमें पुरानी पेंशन नीति  समान काम समान वेतन आदि को यथाशीघ्र लागू करने की मांग किया। वहीं प्रखंड मुख्यालय  प्रांगण मे पालीगंज के सैकड़ो शिक्षकों ने अपने हाथ में काला पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।
इस प्रखंडस्तरीय धरना की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव वयोवृद्ध पूर्व शिक्षक श्री जुदागी सिंह एवं मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान पटना मंडल के प्रधान सचिव श्री मिथिलेश शर्मा, प्रधान सचिव श्री दीनानाथ शर्मा एवं विमल कुमार समेत दर्जनों शिक्षक वक्ताओं  द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा अगर  सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम सब आंदोलन को और तेज करेंगे। शिक्षकों ने राज्य सरकार को धमकी देते हुए कहा कि इससे यदि बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है तो इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
इस मौके पर इस धरने  में  संजय कुमार संजीव, मिथिलेश कुमार,अंबुज कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार आजाद, उषा कुमारी ,महेंद्र पासवान ,सुशील कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार ,मणिकांत मणि, शशि कुमार ,वकील यादव, आनंद प्रकाश, पिंकी कुमारी, डिम्पल कुमारी ,अजय कुमार, नवीन कुमार समेत सैकड़ों  शिक्षकों ने भाग लिया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0