ब्राहिमपुर नहर पर एक युवक का शव बरामद पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस जांच में लगी है कि मृतक ने आत्महत्या कि है या किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है।

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट//सारण/मशरक-- प्रखण्ड के नवादा पंचायत के ब्राहिमपुर नहर पर पेड़ से लटका युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया।युवक का शव लाल छितदार गमछे के बने फंदे में लटके पाया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।वही घटनास्थल पर शव के पास साइकिल और पॉकेट से मोबाइल फोन बरामद किया गया।इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्याछ अनुसंधान आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया।मृतक के पॉकेट से मिले मोबाइल फोन से जांच पड़ताल में पाया कि मृतक कि पहचान खैरनपुर गांव निवासी जयकिशन राम का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई।मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कारवाई कि जायेगी। पुलिस इस जांच में लगी है कि मृतक ने आत्महत्या कि है या किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






