नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों को मिल रहा है वाजिब हक: सरफराज आलम

मंत्री जमां खान व बक्फ बोर्ड के अध्यक्ष तरक्की के लिए सक्रिय

नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों को मिल रहा है वाजिब हक: सरफराज आलम

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिला वक्फ बोर्ड  व उर्दू एक्शन कमिटी के अध्यक्ष सरफराज आलम ने बयान जारी कर कहा कि बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खां के मार्गदर्शन तथा बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो इरशादुल्लाह के सरपरस्ती में बड़ी संख्या में वक्फ परिसंपत्तियों का निबंधन,मामलों का निष्पादन तथा वक्फ की सम्पतियों का ऐतिहासिक विकास हुआ है।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कलयाण मंत्री जनाब मो जमां खां के कुशल नेतृत्व में पुरे बिहार में काफी तेजी से अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं को सरजमीं पर उतरा जा रहा है।अल्पसंख्यक छात्र -छात्राओं के लिए छात्रावास,बड़ी संख्या में कब्रिस्तानों की घेराबंदी, तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक सहायता,मैट्रिक, इंटर पास छात्र-छात्राओं को वजीफा आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है।बिहार में जितना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में अकलियतों को उनका वाजिब हक मिला उतना  देश के किसी राज्य में नहीं मिला। जिला वक्फ बोर्ड व उर्दू एक्शन कमिटी  के अध्यक्ष सरफराज आलम ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब मो इरशादुल्लाह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जनाब मोo  इरशादुल्लाह साहब के नेतृत्व में बिहार वक्फ बोर्ड तरक्की का नया मार्ग प्रशस्त किया है और वक्फ बोर्ड को नई बुलंदी दी गई है।आज बिहार वक्फ बोर्ड के कामों की चर्चा दूसरे राज्यों में हो रही है और दूसरे राज्य भी बिहार वक्फ  बोर्ड की तरक्कियाती कामों का अनुशरण कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने भी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के बेहतर कामों की  तारीफ की है।सरफराज आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो  जमां खां व सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोo इरशादुल्लाह से मांग किया है कि बिहार के अन्य जिलों के भांति लखीसराय जिले में भी  सरकार द्वारा चलाए जा रहे अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत -प्रतिशत दिलाया जाए साथ हीं वक्फ  संबंधित मामलों में भी लखीसराय जैसे पिछड़े जिले पर भी नजरे इनायत की जाए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0