लखीसराय के शिवसोना में सीएम सामाधान यात्रा को संबोधित करेंगे कल

शिवसोना गांव में सरकार के महात्माकांक्षी योजना सात निश्चय गली - नली पक्कीकरण योजना के साथ लोगों के समस्या का सामाधान पर बात करेगे।

लखीसराय के शिवसोना में सीएम सामाधान यात्रा को संबोधित करेंगे कल

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--आगामी सात फरवरी को लखीसराय जिले में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवसोना में सामाधान यात्रा को संबोधित करेंगे । वही सबसे पहले मुंगेर जाएंगे ।पुन: उसके बाद लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत ताजपुर गांव में 02 बजकर 15 मिनट पर पहॅुचकर जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेगे। 02 बजकर 20 मिनट पर इसी गावं में सरदार भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेगे। 02 बजकर 25 मिनट पर अमरपुर से हलसी प्रखंड के अंतर्गत शिवसोना गांव पहॅुचेगे। जहां इंजिनिरिंग महाविद्यालय का विधिवत उद्रघाटन एंव जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर पौधारोपण कार्यक्रम करेगे। इसके बाद 03 बजकर 50 मिनट में शिवसोना गांव में सरकार के महात्माकांक्षी योजना सात निश्चय गली - नली पक्कीकरण योजना के साथ लोगों के समस्या का सामाधान पर बात करेगे।वही 4 बजकर 5 मिनट पर रामनारायण प्लस टू उच्चविघालय स्थित तालाब को मछली पालन करने के लिए जीवीका दीदी ग्राम संगठन को सौपा जाएगा। इस की जानकारी जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने दी है। वही लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि साढ़े तीन सौ पुलिस जवान को लगाया गया है। इसके अलावे भी अन्य पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को भी तैनात किया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0