बिहार में पहला डिसइन्फेक्शन टनेल का शुभारम्भ विदेशों के तर्ज पर अब पटना के लोगो को किया जाएगा सेनेटाइज।

बिहार में पहला डिसइन्फेक्शन टनेल का शुभारम्भ विदेशों के तर्ज पर अब पटना के लोगो को किया जाएगा सेनेटाइज।
बिहार में पहला डिसइन्फेक्शन टनेल का शुभारम्भ विदेशों के तर्ज पर अब पटना के लोगो को किया जाएगा सेनेटाइज।
पटना-/कुंदन पांडेय/-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने राजेंद्रनगर स्थित डॉक्टर्स कॉलनी सब्जी मंडी के पास कोरोना वायरस डिसइन्फेक्शन टनेल का शुभारंभ किया।
सब्जी मंडी में आने - जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए इसे पटना नगर निगम के सौजन्य से बनाया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले सब्जी मंडी एवं अन्य स्थानों की ओर आने -जाने वाले लोगों को सेनीटाइज करने हेतु डिसइन्फेक्शन टनेल का निर्माण जिला प्रशासन का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। पटना DM कुमार रवि ने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर भी टनेल स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन  की स्थिति में लोग अपने -अपने घरों में ही सुरक्षित  रहें ,। विशेष परिस्थिति में  ही घर से बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करें। 
उद्घाटन स्थल तथा कई महत्वपूर्ण स्थलों पर पटना नगर निगम की ओर से ऑडियोसेट युक्त  जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
 मौके पर पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा अपर नगर आयुक्त श्री देवेंद्र प्रसाद तिवारी अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशील मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
क्या हैडिसइन्फेक्शन टनेल सिस्टम
डिसइन्फेक्शन टनेल सिस्टम एक प्रकार का मशीन है ,जो गेट के आकार का बना हुआ होता है, उस गेट से जैसे ही कोई व्यक्ति आता या जाता है, तो मशीन खुद उस व्यक्ति को सेनेटाइज कर देती है,जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

What's Your Reaction?

like
8
dislike
1
love
6
funny
0
angry
1
sad
0
wow
3