पटना जिला आपदा राहत केंद्रों पर भोजन एवं आवासन की जानिए स्थिति

पटना जिला आपदा राहत केंद्रों पर भोजन एवं आवासन की जानिए स्थिति

पटना-/कुंदन पांडेय/-कोरोना संकट से त्रस्त प्रदेश के आम जनजीवन को सुचारू कर कुंदन पांडेय ने में लगी जिला प्रशासन द्वारा संचालित आपदा राहत केंद्रों पर मंगलवार को 369 व्यक्ति आवासित हुए तथा 10995 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया।मिली जानकारी के अनुसार पटना उच्च विद्यालय गर्दानीबाग 94 आवासीय 1136 भोजन ग्रहण किए।

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 49 आवासीय 681 भोजन ग्रहण किए। मिलर स्कूल में 27 आवासीय एवं 1000 ने भोजन ग्रहण किए।पंचशील आवासीय मध्य विद्यालय कुम्हरार में 995 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है। राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पटना सिटी में 450 ने भोजन ग्रहण किया है।

मध्य विद्यालय छोटी पहाड़ी में 700 ने भोजन ग्रहण किया।राजकीय कन्या उच्च विद्यालय महावीर घाट में 400 ने भोजन ग्रहण किया। राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज में 400 ने भोजन ग्रहण किया। आईटीआई दीघा में 450 ने भोजन ग्रहण किया।महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 450 ने भोजन ग्रहण किया है।

रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग में 200 ने भोजन ग्रहण किया है। अंबेडकर कॉलोनी संदलपुर में 300 पेटी ने भोजन ग्रहण किया है। गायघाट रेन बसेरा में 78 व्यक्ति आवासीय 498 ने भोजन ग्रहण किया। मैकडॉनल्ड्स राजेंद्र नगर में 20 आवासीय 374 ने भोजन ग्रहण किया है। मलाही पकड़ी कंकड़बाग में 32 आवासीय 475 ने भोजन ग्रहण किया है। एसके पूरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन में 23 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है।

कुनकुन सिंह लेन के समीप 14 व्यक्ति ने आवासीय तथा 30 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है। सैदपुर नहर में 40 व्यक्ति आवासीय 70 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है। डीएवी स्कूल सगुना मोड़ दो व्यक्ति आवासित तथा 466 ने भोजन ग्रहण किया है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0