बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर विभाग द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी

तीनों घरों में अवैध तरीके से टोका फसा कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था।

बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर विभाग द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी

अभय कुमार की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले के किउल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में विधुत कनीय अभियंता रवि कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान गोड्डी गांव में रामप्रवेश कुमार पिता राजेंद्र यादव पर 14997 रूपया, नीलम देवी पति सुरेंद्र तांती पर 9510 रूपये एवं मोहम्मद जावेद पिता अनवर अली पर 24365 रूपये का जुर्माना लगाते हुए तीनो लोगों के खिलाफ किउल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार विधुत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि तीनों घरों में अवैध तरीके से टोका फसा कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था। जिस पर जुर्माना लगाते हुए क्युल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0