राहत भरी खबर--बाढ़ में लगातार घट रहा संक्रमण,मात्र 02 मिले कोरोना संक्रमित।

Relief news Infection continues to decrease in barh only 02 corona infected

राहत भरी खबर--बाढ़ में लगातार घट रहा संक्रमण,मात्र 02 मिले कोरोना संक्रमित।

बाढ़ (प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--सदर अस्पताल में जहां 80 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।वही 56 लोगों का एंटीजन जांच हुआ। जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले।जबकि 36 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हुआ। टुनेट से 11 व्यक्तियों का जांच किया गया। जिसमें 02 कोरोना संक्रमित मरीज  मिले।राणाबीघा में स्थित बाढ़ पीएससी में 26 लोगों का एंटीजन जांच हुआ।जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले। वहीं 46 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया।170 लोगों को टीकाकरण किया गया।पंडारक पीएसी में 172 लोगों को टीकाकरण किया गया। 79 लोगों का एंटीजन जांच हुआ। जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले ।वही 79 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया।बेलछी में 60 लोगों का कोरोना का टीकाकरण कराया गया। जबकि एंटीजन जांच में 72 लोगों के जांच हुए। जिसमें एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले। वही 14 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर जांच किया जाए। अथमलगोला पीएचसी में 90 लोगो को टीका लगाया गया।जबकि 24 लोगो का आरटीपीसीआर लिया गया।वहीं 74 लोगो की एंटीजन जांच में एक भी संक्रमित नही मिले।इधर आइसोलेशन सेंटर में फिलवक्त 01 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जहां चिकित्सकों के द्वारा हर वक्त मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।वही नान कोविड-19 वार्ड के इमरजेंसी में 07 व्यक्तियों का इलाज किया गया। जिसमें 05 लोगो को आक्सीजन पर रखा गया।आइसोलेशन वार्ड में आज किसी की भी मृत्यु नहीं हुई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0