3 मई तक पुरे देश मे बढ़ा लॉकडाउन , 20 अप्रैल से इन इलाकों में मिलेगी छूट।

3 मई तक पुरे देश मे बढ़ा लॉकडाउन , 20 अप्रैल से इन इलाकों में मिलेगी छूट।
दिल्ली/ नीरज पाण्डेय/पूरा विश्व इन दिनों करोना संक्रमण काल से जूझ रहा है, लेकिन इस कोरोना वायरस का अभी तक कोई कारगर दवा नहीं मिल पाई है, कोरोना वायरस से बचने के लिए एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है, जिससे ही केवल मानव जाति को बचाया जा सकता है।
लॉक डाउन को लेकर भारत के सभी नागरिक आज भारत के प्रधानमंत्री को सुनने के लिए विवश थे ,लोगों का सवाल था कि , लॉक डाउन कब तक बढ़ेगा, इसी को साफ करते हुए आज भारत के प्रधानमंत्री ने 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह किया।
एक सप्ताह तक पूरी कराई से होगा पालन
14 अप्रैल के बाद से 1 सप्ताह तक यानी 21 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन को पूरी शक्ति के साथ पालन कराया जाएगा। खासकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एवं हॉटस्पॉट के करीब पहुंचने वाले क्षेत्रों पर पुलिस की विशेष नजर रखी जाएगी।
20 अप्रैल से  मिलेगी छूट
20 अप्रैल के बाद प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि, कुछ क्षेत्रों में छूट मिलेगी , प्रधानमंत्री  मोदी ने गरीबो के प्रति अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि हमें इन लोगों पर विशेष ध्यान हैं ,जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं।जो डेली खाने - कमाने वाले परिवार , किसानों ,पर   विशेष ध्यान रखते हुए यह छूट दिया जाएगा।
लेकिन इसका शर्त यह है कि, उन इलाकों को ही 20 अप्रैल के बाद छूट दी जाएगी। जिन इलाकों में 1 सप्ताह के अंदर कोरोना के एक भी मामला सामने नही आएगा। जहां लॉक डाउन का शक्ति से लोग पालन करेंगे।
देश कोरोना के लिए तैयार।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत मेडिकल के क्षेत्रों में कोरोना से लड़ने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है, प्रधानमंत्री ने बताया कि एक लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था भारत के सभी राज्यों में किया गया है, ओहि 600 हॉस्पिटल केवल कोरोनावायरस के मरीज के इलाज के लिए तैयार है।
इन लोगों पर रखें विशेष ध्यान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति एवं अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के प्रति मालिकों के दायित्व का पालन करने का आग्रह भी किया । PM ने कहा कि अपने कर्मचारियों के प्रति दया , भाव दिखाते हुए उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराने के साथ - साथ आगे इन्हें नौकरी से ना निकाले।
अंतिम के संबोधन में मोदी ने लोगों से 7 कार्य करने के लिए लोगो से कहा,।
(1)बुजुर्ग एवं बीमार लोगों पर परिवार के लोग विशेष ध्यान रखें।
(2) लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। माक्स, या गमछे से अपनी मुंह को हमेशा ढक कर रहे।
(3) अपनी हियुम्निटी पावर को बरकरार एवं बढ़ाने के लिए गर्म पानी ,एवं काढ़ा , के सेवन करते हुए, आयुष्मान मंत्रालय के द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें।
(4) आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें एवं करवाएं।
(5) अपने आसपास के गरीबों को मदद करें।
(6) अपने कर्मचारियों के प्रति मदद की भावना रखें।
(7) कोरोना वायरस के योद्धाओं को सम्मान करें।
आपको बता दें कि पूरे भारत में अब 3 मई तक लॉक डाउन को बरकरार रखा गया है सरकार के द्वारा कोई ट्रेन या इसी तरह का पैसेंजर वाहन के अनुमति नहीं मिली है।

What's Your Reaction?

like
11
dislike
3
love
3
funny
1
angry
2
sad
2
wow
3