प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-अथमलगोला प्रखंड के फुलेलपुर गावं में सामुदायिक भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराने प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुंची।इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ अथमलगोला ने बताया कि फुलेलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 में निर्मित सामुदायिक भवन अतिक्रमण का काफी दिनों से शिकार था।कुछ लोग भूसा जलावन वैगेरह रखकर इसका व्यक्तिगत उपयोग कर रहे थे।जिसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को त्वरित करवाई करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
इसी गावं में स्थित कब्रिस्तान के निकट निर्मित सामुदायिक भवन को भी अतिक्रमित स्थित में देखा गया है।जिसके लिए संबंधित व्यक्ति को चेतावनी के साथ अबिलम्ब अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया गया है।अगर नही करते है तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत करवाई भी की जा सकती है।उन्होंने बताया कि स्थानीय मुखिया के आवास के निकट भी एक सामुदायिक भवन है।जो जीर्ण शीर्ण अवस्था मे होने के कारण उपयोग में नही आ रहा है।इसके मरम्मत की तत्काल व्यवस्था की जा रही है।
Click Here To Read More