लखीसराय से 70 आदिवासी युवाओं का जत्था भ्रमण को लेकर मुम्बई हुआ रवाना

इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के अन्य भागों के रहन-सहन तथा वहां की संस्कृति - सभ्यता एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराया जाना है।

लखीसराय से 70 आदिवासी युवाओं का जत्था भ्रमण को लेकर मुम्बई हुआ रवाना

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- में नेहरू युवा केन्द्र,32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं जिला पुलिस द्वारा यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 70 आदिवासी युवक और युवतियों रवाना किया गया। इस दौरान शहर के केएसएस कॉलेज लखीसराय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सशस्त्र सीमा बल डोभी गया के कमांडेंट श्री ललित कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल सहित अन्य नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाको में बसे आदिवासी गांव के 35 युवा एवं 35 युवतियों को मुम्बई के लिए रवाना किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के अन्य भागों के रहन-सहन तथा वहां की संस्कृति - सभ्यता एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराया जाना है। यहां के युवा भी देश के अलग-अलग स्थानों की संस्कृति एवं सभ्यता से परिचित हो सके। इन सब क्षेत्रों के महत्व को समझते हुए अपने राज्य और समाज के लोगों को जागृत कर सके तथा समाज मुख्य धारा से भटके हुए युवाओं को समाज के मुख्य धारा के लाया जा सके। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया है। वहीं एसएसबी के कमांडेंट ललित कुमार ने बताया कि  प्रत्येक प्रतिभागी का परिचय पत्र एवं बीमा कराया जायेगा और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इन युवकों को ट्रेन और बस टिकट के साथ प्रतिदिन भोजन खर्च भी मिलेगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0