युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा आवास पटना में संविधान दिवस का आयोजन

श्री विकास वैभव ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में अनेकता में एकता है, यह एक संविधान ही है जो हम सभी को एक सूत्र में जोड़ता है और इसलिए इसकी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा आवास पटना में संविधान दिवस का आयोजन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा आवास पटना में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ॰ सीपी ठाकुर, कुलाधिपति, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय थे। विशिष्ट अतिथि में श्री विकास वैभव, महानिरीक्षक, गृह सुरक्षा एवं अग्निशाम सेवाएँ, बिहार सरकार, तथा श्री दिलीप कुमार, विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार उपस्थित थे।  अतिथियों में श्री प्रेम कुमार, प्रेम यूथ फ़ाउंडेशन भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम आयोजन में विकाश यूथ फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष  श्री विकाश चन्द्र सिंह एवं सचिव कृष्ण भूषण सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम में  डॉ॰ सीपी ठाकुर ने कहा कि संविधान को जानने की आज युवाओं को बहुत आवश्यकता है। श्री विकास वैभव ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में अनेकता में एकता है, यह एक संविधान ही है जो हम सभी को एक सूत्र में जोड़ता है और इसलिए इसकी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।  श्री दिलीप कुमार ने कहा कि संविधान में दिये गए मौलिक अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी होना युवाओं बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी, पामिर सिंह द्वारा किया गया।  उक्त कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में श्री विशाल विक्रम राणा, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय उपस्थित हुए जिनहोने युवाओं को संविधान के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत संविधान पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवक व युवा मण्डल के सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं एनसीसी के कैडेट ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रूपेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भास्कर सिंह राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0