2010 बैच के आईपीएस राजीव कुमार मिश्रा को पटना के नए एसएसपी की कमान

2009 बैच के आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो बने पुलिस उप महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई,बिहार,पटना

2010 बैच के आईपीएस राजीव कुमार मिश्रा को पटना के नए एसएसपी की कमान
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--पुलिस विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार पुलिस मुख्यालय में वेटिंग फ़ॉर पोस्टिंग 2010 बैच के आईपीएस राजीव कुमार मिश्रा को पटना के नए एसएसपी की कमान सौंपी गई है।वे 2009 बैच के आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो से शनिवार को पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि पटना के नए एसएसपी पटना में 2014 में सिटी एसपी(वेस्ट) के साथ साथ 2016 में ट्रैफिक एसपी के पद पर भी काम कर चुके हैं।तत्पश्चात उन्हें गया के एसएसपी की कमान सौंपी गई थी।उनको 2020 में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था।राजीव मिश्रा सीबीआई में एसपी के पद पर कार्यरत थे।जहां से पिछले 22 फरवरी को सीबीआई ने उन्हें रिलीव कर दिया था।उनके बिहार वापस लौटने के बाद से ही चर्चा थी कि वे पटना के नये एसएसपी बन सकते हैं।
वहीं 2009 बैच के आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लो को नव पस्थापना के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई,बिहार,पटना के साथ ही अतिरिक्त प्रभार के रूप में मधनिषेध की भी जिम्मेवारी दी गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0