स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही या......सड़क के किनारें फेंका नजर आया हज़ारों रुपये का सील पैक कंडोम्स पैकेट

अभी तक ये बता पाना कठिन है कि इतने सारे कंडोम्स आखिर किस पी एच सी द्वारा फेंका गया है। यह निःसंदेह जाँच का विषय है।

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही या......सड़क के किनारें फेंका नजर आया हज़ारों रुपये का सील पैक कंडोम्स पैकेट

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल के राणा बिगहा और बलौर गांव के बीच सड़क किनारे एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोग हैरत में है। रानाबिगहा और बलौर के बीच सड़क किनारे हज़ारों रुपये के कंडोम बिल्कुल सीलबंद स्थिति में फेंका हुआ मिला।इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही समझी जाय या फिर आम जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी। जाहिर सी बात है ये कंडोम्स सभी सरकारी मेडिकल सेंटर पर लोगों को मुफ्त मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा भेजे जाते हैं।लेकिन यहाँ इसका दुरुपयोग के साथ साथ इसकी बर्बादी को देखने को मिल रहा है।अभी तक ये बता पाना कठिन है कि इतने सारे कंडोम्स आखिर किस पी एच सी द्वारा फेंका गया है। यह निःसंदेह जाँच का विषय है। स्वाथ्य विभाग के अधिकारी आँख मूँदकर अपना ड्यूटी करते हैं या फिर उनकी जानकारी में ये सब हो रहा है। यह तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा।

लेकिन जिस तरह से लोगों की निगाहें इस पर पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर संदेह की उंगली उठने लगी है। वह निश्चय ही सवाल खड़ा करता है। इसी तरह की ख़बर पिछले साल दवाइयों के संबंध में भी देखने को मिला था। अब स्वास्थ्य विभाग इस पर क्या कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी। निजी दुकानों के मालिक तो ऐसा कर नहीं सकते ये तो तय है।अतः यह जांच का विषय है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0