महंथ स्टेडियम में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रतियोगिता में बनारस, आरा, पंडारक, पटना, मोकामा, गिरिडीह, झारखंड, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दर्जनों पहलवान आए

महंथ स्टेडियम में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

लखीसराय--सरस्वती पूजा मेले के अवसर पर लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के इटौन पंचायत के अतंर्गत मंहत स्टेडियम में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन किया गया।जिसमें हर साल की तरह इस साल भी पूर्व जिलापार्षद मसूदन यादव के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने कौशल का जौहर दिखाए। इस कुश्ती प्रतियोगिता में बनारस, आरा, पंडारक, पटना, मोकामा, गिरिडीह, झारखंड, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दर्जनों पहलवान आए और अपने जोर का जौहर दिखाएं। इस प्रतियोगिता में पंडारक के पहलवानों का दबदबा रहा।जबकि आज के पहलवानों में आकर्षण का केंद्र मननपुर बस्ती के गोपाल पहलवान एवं कजरा बशुहार का सूरज पहलवान के बीच रहा।

दोनों पहलवानों के उपर जीत के तौर पर 5000 का इनाम रखा गया था। जो जीतेगा उसे 5000 मिलेगा और जो हारेगा उसे ढाई हजार रुपया दिया जाएगा। जिसमें गोपाल पहलवान जीत हासिल की। पुनाडीह के छोटू पहलवान समस्तीपुर के इम्तियाज पहलवान की जोड़ी पर छूट पंडारक के बजरंगी पहलवान ने राहुल कुमार पर जीत हासिल की पंडारक के भोला पहलवान को महोलिया के धीरज ने पटकनी दी।इसके अलावे दर्जनों पहलवानों ने अपने-अपने जौहर को दिखाया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में कामेश्वर यादव तथा ऐलानशर के रूप में शिव शंकर यादव थे।कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने में धोनी यादव, विदेशी यादव, सुरेश यादव, गुड्डू यादव, मुकेश मोदी, मसूदन साव, साहित्य अन्य लोगों का सहयोग सहरानीय रहा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0