डीएम व एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश

लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आ रहे पारा मिलिट्री फोर्स को ठहरने के लिए आवास का भी निरीक्षण किया गया।

डीएम व एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश
डीएम व एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश

लखीसराय -आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रजनीकांत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार द्वारा  नक्सल प्रभावित अतिपिछडा चानन प्रखंड क्षेत्र के  दर्जनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन  किया गया। जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंदर, प्राथमिक विद्यालय यादव टोला गोपालपुर, मध्य विद्यालय रेउटा गोपालपुर, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय रेउट , उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडार, जानकीडिहबेलदरिया , बन्नूबंगीचा, सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से  सम्पन्न कराने के लिए आ रहे पारा मिलिट्री फोर्स को ठहरने के लिए आवास का भी निरीक्षण किया गया। संवेदनशील बूथों और मतदेय स्थलों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि शौचालय, बिजली, पेयजल समेत कमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया नक्सल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा को लेकर पहले से ही दो कंपनी पुलिस बल तैनात हैं और व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए जहां सेट की जरूरत पड़ेगी वहां उसकी व्यवस्था किया जाएगा। प्रत्येक बूथों पर पानी कि व्यवस्था जरूरी है।इस मौके पर डीसीएलआर श्रुति शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार चानन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0