पुलिस अधीक्षक,रेलवे,मुजफ्फरपुर डाॅ0 कुमार आशीष ने विडियो-काॅफ्रेंसिग के माध्यम से मानव तस्करी सहित विभिन्न मुद्दे पर की समन्वय बैठक

स्थानीय पुलिस प्रशासन,आर0पी0एफ0 एवं एस0एस0बी0 के साथ की गयी समन्वय बैठक

पुलिस अधीक्षक,रेलवे,मुजफ्फरपुर डाॅ0 कुमार आशीष ने विडियो-काॅफ्रेंसिग के माध्यम से मानव तस्करी सहित विभिन्न मुद्दे पर की समन्वय बैठक

मुजफ्फरपुर--डाॅ0 कुमार आशीष, भा0पु0से0,पुलिस अधीक्षक, रेलवे, मुजफ्फरपुर द्वारा विडियो-काॅफ्रेंसिग के माध्यम से मानव तस्करी,अवैध मादक पदार्थ/जाली नोट के परागमन तथा भारतीय रेल की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रे0सु0ब0, समस्तीपुर, पुलिस उपाधीक्षक, (मु0) मधुबनी, कमान्डेंट, एस0एस0बी0, 18-राजनगर, 20-सीतामढ़ी, 21-बगहा, 44-नरकटियागंज, 47-रक्सौल, 48-जयनगर, 51-सीतामढ़ी, 56-बथनाहा, 65-बेतिया 71-मोतिहारी, तथा राज्य समन्वयक बिहार, बचपन बचाओं आंदोलन/सर्वो प्रयास संस्था, मधुबनी के साथ रेल पुलिस उपाधीक्षक, समस्तीपुर/बेतिया, रेल पुलिस निरीक्षक, समस्तीपुर/सगौली/नरकटियागंज, रेल थाना अध्यक्ष, नरकटियागंज/रक्सौल/सीतामढ़ी/जयनगर/ दरभंगा तथा मधुबनी/सीतामढ़ी/मोतिहारी/बेतिया के सीमावर्ती थानाध्यक्ष एवं अचंल निरीक्षक के साथ समन्वय बैठक की गयी।

बैठक में प्राप्त सुझावों में मुख्यतः मानव तस्करी एवं बालश्रम, अवैध शराब, मादक पदार्थ, जाली नोट के परागमन पर रोक तथा जयनगर-नेपाल आने-जाने वाली ट्रेनो/यात्रियों/समानों की विशेष चेकिंग तथा सुरक्षा हेतु आर0पी0एफ0, जी0आर0पी0, एस0एस0बी0 एवं अन्य एजेंसियों को समन्वय बनाकर सार्थक प्रयास करते हुये तस्करी की रोक-थाम/निगरानी पर ध्यान आकृष्ट कराया गया।सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर नेपाल के आने-जाने वाले की सघन जाॅच/निगरानी, रोको-टोको अभियान चलाने, तस्कर से बाल मजदूर को मुक्त कराने हेतु एन0जी0ओ0 एवं अन्य एजेंसियों को जी0आर0पी0, आर0पी0एफ0, एस0एस0बी0, स्थानीय पुलिस द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने पर सहमति बनी। सूचना का अदान-प्रदान हेतु व्हाट्स-एप्प ग्रुप बनाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के साथ जाकरूकता अभियान चलाकर क्रियान्वयन करने हेतु सभी की सहमति बनी। 


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0