मोकामा में हुए भीषण आगजनी की घटना में 5 दर्जन से अधिक घर जले,कई मवेशी की मौत

सीओ ने तत्काल राहत सामग्री लोगों को उपलब्ध कराया और कर्मचारी को क्षति के आकलन का निर्देश दिया है।जिससे लोगों को नियमानुसार लाभ दिया जा सके।

मोकामा में हुए भीषण आगजनी की घटना  में 5 दर्जन से अधिक घर जले,कई मवेशी की मौत

पटना-जिला अंतर्गत  मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा में भीषण आग लगने से 5 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए।जिसमें लाखों का नुकसान तो हुआ ही साथ ही, कई जानवरो की भी जान चली गई!।घटना की सूचना पर कसहा दियारा पहुँचे मोकामा सीओ मो. इनकेसाफ आलम ने तत्काल दमकल को बुलाया बाबजूद इसके आग ने 5 दर्जन से अधिक घरों को अपनी जद में लिया। जिसमें सबकुछ खाक को गया।मोकामा मुखिया संघ अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा व संघ के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद तथा मल्हिपुर के मुखिया रामाश्रय जी ने बताया की भौगोलिक स्थिति के चलते यहाँ के लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है।अतः ये झोपड़ी नुमा घर बनाकर रहते हैँ।जिसमें लगभग हर वर्ष आग लगती है और भारी नुकसान होता है!वहीं सीओ ने तत्काल राहत सामग्री लोगों को उपलब्ध कराया और कर्मचारी को क्षति के आकलन का निर्देश दिया है।जिससे लोगों को नियमानुसार लाभ दिया जा सके।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0