सड़क नही बनने से नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ भरे सड़क पर की धान की रोपनी।

Villagers angry over lack of road, sowing paddy on mud filled road

सड़क नही बनने से नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ भरे सड़क पर की धान की रोपनी।

सारण(कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट)-मशरख प्रखंड के कवलपुरा पंचायत में एसएच 90 बांगरा स्कूल के पास से एकौना प्राथमिक विद्यालय होते हुए चैनपुर बरबाघाट पथ को जोड़ती है। जिसमें लगभग 2000 की आबादी है। मुखिया फंड के द्वारा इसमें सोलिंग  किया गया है।जिसमें 1 किलोमीटर कच्ची सड़क है। अक्सर इस सड़क पर बरसात के समय जलजमाव से कीचड़ हो जाता है।जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को आवेदन देते देते ग्रामीण थक चुके हैं।इससे आक्रोशित ग्रामीण ने एकावना गांव वार्ड नंबर 4 में सड़क पर धान रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।नेता मंत्री चुनाव के समय आते हैं और आश्वासन देते हैं की रोड बन जाएगा। लेकिन चुनाव के बाद लोग भूल जाते हैं।इस मौके पर कवलपूरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह,शेखर सिंह,शशिकांत सिंह,अरुण सिंह,धर्मेंद्र राय,सीताराम राय,रामबाबू राय,रघुनाथ महतो,हीराराम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
2
angry
1
sad
2
wow
0