दूसरे राज्यों से गृहनगर आये 57  मजदूरों को क्वारन्टाइन केंद्र से भेजे गए घर

दूसरे राज्यों से गृहनगर आये 57  मजदूरों को क्वारन्टाइन केंद्र से भेजे गए घर

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- पंडारक प्रखंड के ग्वासा शेखपुरा पंचायत के 32 मजदूर और बिहारी बीघा पंचायत के 25 मजदूरों जो कि दूसरे प्रदेश से अपने घर वापस लौटे थे ।लेकिन कोरोना संक्रमण से समाज को बचाने की मुहिम के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उन्हें एहतियातन पंचायत में ही बनाये गये क्वारन्टाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया था।

14 दिनों के उपरांत सोमवार को पंडारक की चिकित्सा टीम के द्वारा पुनः जांच किए जाने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी करते हुए घर जाने की अनुमति दे दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण अभियान में डॉ इकबाल डॉ दयानंद प्रसाद और डॉक्टर मुकेश कुमार सहित चिकित्सा कर्मियों की टीम ने दोनों पंचायत के लोगों की स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा , अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे एवं मुखिया पति राम नरेश पासवान,बिहारी बीघा पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर सिंह पंकज सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा गया।मजदूरों को मास्क,साबुन सहित कई जरूरी सामग्री भी मुहैया कराई गई।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0