महापर्व छठ को लेकर सभी ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़, यात्रियों को सहयोग करने में जुटी आरपीएफ की टीम

बाजार फिर गुलजार,छठ के लिए सजा फल बाजार,स्टेशन बाजार एवं परिसर में प्रशासन की टीम मौजूद

महापर्व छठ को लेकर सभी ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़, यात्रियों को सहयोग करने में जुटी आरपीएफ की टीम
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर छठ महापर्व में शरीक होने के लिए दूर दराज के प्रदेश से लोग लगातार घर वापस लौट रहे हैं हालत यह है कि बाढ़ में रुकने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होने के चलते यात्रियों को चढ़ने उतरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के पदाधिकारी सूदन रजक दलबल के साथ प्लेटफार्म पर तैनात होने के साथ-साथ ही आरपीएफ बख्तियारपुर के जवान भी यात्रियों के उतरने चढ़ने में परेशानी को लगातार नियंत्रण में करने की कवायत में जुटे हुए हैं।जिसके चलते यात्रियों को कम परेशानी हो रही है।
बाजार फिर गुलजार,छठ के लिए सजा फल बाजार
।।।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--दीपोत्सव के बाद अब छठ पूजा के लिए बाजार सज चुके हैं। सूप, दउरी, मिट्टी के बर्तन के साथ फलों की खरीदारी के लिए बाजारों में एक बार फिर रौनक छाई हुई है। 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुक्रवार से कठोर व्रत की शुरूआत हो गई इसलिए व्रतियों खरीदारी कर तैयारी शुरू कर दी है। 17 नवम्बर नहाय खाय से से 20 नवंबर पारण तक इस पर्व को मनाया जाएगा।छठ पर्व की खरीदारी को लेकर अथमलगोला स्टेशन बाजार भी फल मार्केट से गुलजार है और बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है लोगों ने बाजार से गेहूं, सूप, दउरा व फल, वस्त्र सहित फल व पूजन सामग्रियों की खरीदारी की। बाजार में दुकानदारों ने अच्छी खासी तैयारी भी कर रखी थी।अथमलगोला स्टेशन बाजार पर कई वर्षों से सब्जी व फल का कारोबार कर रहे मसूदन कुमार यादव बताते हैं कि पीछले साल की अपेक्षा इस साल छठ पूजा में ज्यादा रौनक है। हालांकि पीछले साल के मुकाबले थोडा़ मंहगा हो गया है। बावजूद इसके पूजा को लेकर बेहतर खरीदारी होने की उम्मीद है,मसूदन यादव ने बताया कि फलों में सेव, 60 प्रति केजी केला 300 प्रति घौद संतरा,नींबू 50 रूपये प्रति केजी अनन्नास, अमरूद 40 प्रति केजी नारियल 30 रूपये प्रति पीस मिल रही है तथा फलों की खरीदारी में तेजी आई है। बहरहाल अथमलगोला स्टेशन बाजार में फल बाजार रौनक के साथ गुलजार है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0