बिना किसी सुरक्षा के ओवरलोड नौका परिचालन से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

नौका चालक ओवरलोड यात्री को बैठाकर बिना सुरक्षा इंतजाम के ही गंगा नदी पार कराने का काम करते नजर आए

बिना किसी सुरक्षा के ओवरलोड नौका परिचालन से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-शहर के प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर में भारी संख्या में मुंडन समारोह शुक्रवार के दिन लोग कराने पहुंचे। इस दौरान लोगों की संख्या इस कदर बढ़ गई कि पूरा उमानाथ मंदिर परिसर मेला में तब्दील हो गया।वहीं सैर सपाटा और गंगा स्नान करने वाले लोगों ने गंगा के बीचो बीच दियारा इलाके में जाकर मौज मस्ती और गंगा स्नान करते देखे गए इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा नौका चालक को हुआ।
पैसा कमाने के लिए नौका चालक ओवरलोड यात्री को बैठाकर बिना सुरक्षा इंतजाम के ही गंगा नदी पार कराने का काम करते नजर आए इस दौरान कभी भी बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता है अनुमंडल प्रशासन इस गंभीर समस्या के प्रति संवेदनशील नजर नहीं आई लेकिन इतना तो तय है कि इस तरह का अनदेखी भविष्य में प्रशासन को भारी भी पड़ सकता है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0