पेयजल की समस्या लेकर दर्जन भर ग्रामीण पहुचे समाहरणालय डीएम से लगाई गुहार

A dozen villagers reached Collectorate DM with the problem of drinking water

पेयजल की समस्या लेकर दर्जन भर ग्रामीण पहुचे समाहरणालय डीएम से लगाई गुहार

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) ---मामला है शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के कारे गांव का जहाँ महादलित टोला के 200 से अधिक घरो में पेयजल का की गंभीर समस्या है इस भीषण गर्मी में हर वर्ष पेयजल की समस्या तो होती ही है लेकिन यहाँ का मामला ही कुछ और है 200 घरो की आबादी है लेकिन यहाँ पर न चापाकल है न कुआँ एक मात्र पेयजल का साधन है हर घर नल का जल लेकिन गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और इसी कारण खुदाई में पाइप लाइन कट गया है जिसकी बजह से ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में 10 दिनों से पानी की समस्या गहरा गया है इसी मामले को लेकर दर्जन भर से अधिक ग्रामीण आज डीएम से मिलने समाहरणालय पहुचे और डीएम से पेयजल पूर्ति को लेकर गुहार लगाया है इस बाबत ग्रामीणों ने बताया है कि जिला धिकारी महोदय के द्वारा आश्वसन मिला है जल्द ही पेयजल पूर्ति की दिशा में पहल किया जाएगा ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0