वृक्ष हिलाने से गिरे पानी के विवाद में मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल।

वृक्ष हिलाने से गिरे पानी के विवाद में मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल।
छपरा --/(सारण) कन्हैया कुमार सिंह /-मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के किशुनपरा गांव में मंगलवार को मामूली  विवाद ने मारपीट का विकराल रूप ले लिया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए परिजनों ने पीएचसी मशरक में भर्ती कराया।
घायल युवक किशुनपुरा गांव निवासी स्व रबुद्दीन आलम के पच्चीस वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन आलम है। मिली जानकारी के अनुसार किशुनपुरा गांव में शेर महम्मद की किराने की दुकान हैं, वहीं पेड़ के नीचे टोले के युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है , उसी पेड़ के नीचे युवक बैठा हुआ था, तभी बगल के एक युवक ने पेड़ की ढ़ाली को झकझोर दिया,। जिससे सुबह में हुई बरसात का पानी बैठे युवक के शरीर पर पड़ गिर गया।
फिर क्या था गुस्साए युवक ने मारपीट शुरू कर दिया। फिर बात इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से मारकर युवक का हाथ तोड़ दिया। मामले में घायल युवक ने गांव के अम्बिका शर्मा समेत आधा दर्जन लोगों पर अपनी शिकायत दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
1
angry
1
sad
1
wow
0