जिले के सभी पंचायतों में बटेगा प्रति परिवार 4 मास्क और दो साबुन

जिले के सभी पंचायतों में बटेगा प्रति परिवार 4 मास्क और दो साबुन

अरवल (विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट) - जिले के सभी पंचायत मे  प्रत्येक परिवार को दिया जायेगा 4 मार्क्स और 2 साबुन पंचम वित्त योजना के अंतर्गत सभी पंचायतों को उपलब्ध करा दी गई है इसकी शुरुआत सदर प्रखंड के भदासी पंचायत से की गई हैं ।

उक्त बातों की जानकारी जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में दी उन्होंने कहा कि इस जिला में अब तक विदेश से 84 तथा अन्य राज्य एवं जिले से 4597 व्यक्ति आ चुके हैं आए व्यक्तियों की चिकित्सक टीम द्वारा जांच कर ली गई है जिला एवं प्रखंड स्तर पर 12 कोरेंटाईन सेंटर संचालित है  जिले में अब तक 293 प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड दी गई है इसके अनुपालन एवं अनुसरण हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर बीडीओ को दायित्व सौंपा गया है जिले में कुल 440 योजनाओं में से 370 योजनाएं चलाई जा रही है और फिर जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बताया कि 524 व्यक्तियों के जांच में 12 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया जिसमें 4 व्यक्ति ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

जिले में आगामी फेज में जल्द ही ड्रेनेट मशीन लगेगा उसके त्वरित गति से जांच की जाएगी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान  नियम को तोड़ने वालो से 18 लाख 500 राशि जुर्माना के तौर पर  लिया गया है गया इस मौके पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार,सिविल सर्जन अरविंद कुमार,जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कमलनयन,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मौजूद थे

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0