अरवल को जल्द मिलने वाली है मंडल कारा का सौगात ।

Arwal is going to get the gift of Mandal Kara soon

अरवल को जल्द मिलने वाली है मंडल कारा का सौगात ।

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट) -जिला मुख्यालय में मंडल कारा भवन का निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है। भवन के निर्माण के लिए तकरीबन 22 करोड़ रुपये  खर्च किए जाएंगे लेकिन कोविड-19 के प्रभाव भी इस मंडल कारा के निर्माण में  देखा गया आपको बतादे की इस मंडल कारा में 600 कैदियों की रहने की सुविधा होगी।

कोरोना के कारण कुछ समय तक काम रूक गया था। पहले जुलाई माह में काम पूरा करना था। लेकिन, अब यह कार्य दिसंबर माह में पूरा हो जाएगा। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार मंडल कारा में एक प्रशासनिक भवन, एक मुलाकाती कक्ष और 30 बैरक का निर्माण हो रहा है। इन बैरकों में महिला-पुरुष बंदियों के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। आठ लोगों के लिए एक सेल घर बनाया जा रहा है। एक बड़ा किचेन कक्ष का निर्माण भी हो रहा है। इसके अलावा आवासीय भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल कारा भवन में पांच वाच टावर का निर्माण हो रहा हैमंडल कारा भवन में 25 बेड का अस्पताल भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है ताकि बंदियों को इलाज कराने में कोई परेशानी न हो। मिली जानकारी के अनुसार अब तक भवन निर्माण पर सात करोड़ 87 लाख 95 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। कनीय अभियंता श्रीराम प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर मंडल कारा भवन निर्माण में तेजी लाई गई है।दिसंबर माह तक भवन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में भवन सरकार के हवाले कर दिया जाएगामंडल कारा भवन निर्माण हो जाने के बाद बंदियों, मुलाकातियों के अलावा अधिवक्ताओं के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी राहत मिलेगी। फिलहाल अरवल में मंडल कारा भवन नहीं रहने के कारण बंदियों को जहानाबाद मंडल कारा भवन में पहुंचाया जाता है। अरवल से जहानाबाद के काको स्थित मंडल कारा भवन की दूरी 42 किलोमीटर है। लोगों का कहना है कि मंडल कारा भवन निर्माण होने के बाद जहानाबाद जाकर कोर्ट हाजिरी लगाना नहीं पड़ेगा। वहीं मुलाकातियों को अपने परिजनों से मुलाकात करने के लिए जहानाबाद नहीं जाना होगा।वहीं मौजूद काम करा रहे मुंसी राजीव कुमार ने बताया कि कोविड-19 के महामारी और  यास चक्रवात के कारण काफी कामकाज प्रभावित हुई लोकल मजदूर अपने अपने घर चले गए हैं लेकिन अब जल्द ही पूरी तरह से   मंडल कारा बनकर तैयार हो जाएगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0