छत पर खेलने के क्रम में करंट की तार की चपेट में आने से किशोर की मौत,विरोध में सड़क जाम

पीड़ित पिता ने बताया कि उनके द्वारा विद्युत विभाग को नंगे तार को कवर में करने के लिए कई बार आवेदन भी दिया गया था।

छत पर खेलने के क्रम में करंट की तार की चपेट में आने से किशोर की मौत,विरोध में सड़क जाम

पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ नगर के रामायण नगर मोहल्ला निवासी दयानंद राम का 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार अपने छत के ऊपर खेल रहा था। तभी छत के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज 11000 हजार करंट की चपेट में आ जाने से किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए किशोर को अस्पताल में लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित मोहल्ले वालों ने अस्पताल चौक के पास घंटे भर उच्च राज्य मार्ग 31 को जाम कर दिया और जमकर विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा करने लगे। जाम लग जाने के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम को छुड़वाने का काम किया। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके द्वारा विद्युत विभाग को नंगे तार को कवर में करने के लिए कई बार आवेदन भी दिया गया था। इसके बावजूद विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना घटी।वार्ड पार्षद रणधीर कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह से विद्युत विभाग की लापरवाही है।जिसका खामियाजा हमारे मोहल्ला वासी को भुगतना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के द्वारा विद्युत विभाग के ऊपर मुकदमा किया जाएगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0