अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने महिलाओं को किया प्रेरित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने महिलाओं को किया प्रेरित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएम ने महिलाओं को किया प्रेरित

विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट/अरवल--अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन  अरवल तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में अरवल जिला में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रातःकाल में भगत सिंह चौक से इंडोर स्टेडियम अरवल तक प्रभातफेरी को जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अरवल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया प्रभातफेरी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं द्वारा नारा लगाये जाने से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा  प्रभातफेरी में स्कूली बच्चे  महिला पुलिस बल  जीविका दीदी एवं अन्य द्वारा भाग लिया गया  प्रभातफेरी के समापन पर सभी के द्वारा बाल विवाह  दहेज प्रथा एवं नशा खोरी के विरूद्ध संकल्प लिया गया तो वही इंडोर स्टेडियम अरवल में आयोजित योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया गया  साथ ही इंडोर स्टेडियम अरवल में स्थित व्यायामशाला में भी महिलाओं द्वारा भागीदारी की गई  स्पष्ट रूप से महिलाओं द्वारा संदेश दिया गया कि महिलाओं की भागीदारी कभी भी सीमित नहीं रह सकती  विदित हो महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा जीवन के हर क्षेत्र में उनके सर्वागीण विकास के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया था महिला सशक्तिकरण संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अरवल के महिलाओं के द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से अपनी मजबूत स्थिति को प्रदर्शित किया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी सुश्री जे प्रियदर्शिनी द्वारा इंडोर स्टेडियम , अरवल में दीप प्रज्जवलित कर किया गया उन्होंने महिलाओं के द्वारा बनाये गये रंगोली एवं पेंटिंग का मुआयना किया तथा अरवल महिला शक्ति को बेमिसाल बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया तथा बिहार सरकार द्वारा समाज सुधार की दिशा में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों में अरवल की महिलाओं की भागीदारी को उनकी ही जुबान से सुनने का काम किया जिला  इन कार्यक्रमों को समाजिक स्तर पर भी प्रचारित किया जाना है ताकि आमजनों में इस दिशा में और अधिक जन जागरूकता उत्पन्न की जा सकती है । ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से महिलाओं की दशा में सुधार लाने के साथ राष्ट्र की प्रगति में उनकी भूमिका सशक्त की जा सकेगी  जिला पदाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के तमाम बालिकाओं एवं महिलाओं की बधाई दी और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र के कामयाबी हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने एवं चुनौतियों की सामना करते हुए उनपर विजय पाने की सलाह दी ताकि वे तमाम गतिरोधों के बावजूद जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल कायम कर सके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जिले के बालिकाओं द्वारा सार्थक भागीदारी की गई । इस अवसर पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश रंजन , जिला कला संस्कृति पदाधिकारी विदुर भारती , डी पी ओ आई सी डी एस पूजा कुमारी , सहायक निदेशक अनिता कुमारी , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद , अरवल अनूपा कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0