पुलिस की त्वरित करवाई का असर-मासूम की सकुशल बरामदगी के साथ अपहरणकांड का पटाक्षेप

पटना रूरल एसपी तथा सीनियर एसपी भी अपहरणकांड की गंभीरता के मद्देनजर जांच हेतु पहुंचे बाढ़

पुलिस की त्वरित करवाई का असर-मासूम की सकुशल बरामदगी के साथ अपहरणकांड का पटाक्षेप

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र में हुए एक आत्महत्या के मामले की कागजी प्रक्रिया पूर्ण भी नही हो पाई थी कि दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से बाढ़ पुलिस महकमे में हलचल सी मच गई।तत्काल इसकी सूचना अनुमण्डल से लेकर जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों को देते हुए थांनाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने करवाई शुरू की।तत्पश्चात मौके पहुँचे सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बाढ़ थांनाध्यक्ष सहित विभिन्न थानाध्यक्षों को क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।आननफानन में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं ग्रामीण एसपी पटना इमरान मसूद भी बाढ़ पहुंचे।पुलिस की इस सक्रियता का असर उस समय सुखद दिखा और बाढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली जब कुछ ही घंटे के उपरांत सूचना मिली कि अपहरणकर्ता मासूम को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट छोड़ कर फरार हो गए।जिसे बख्तियारपुर रेल पुलिस इंस्पेक्टर ज्योत्स्ना जी ने सकुशल बरामद कर बख्तियारपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है।ज्ञात हो कि बाढ़ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय से एलकेजी का एक बच्चा शिवम कुमार का अपहरण हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 9:00 बजे सुबह में स्वर्ण व्यवसाई सुनील कुमार (सत्यम ज्वेलरी) अपने बच्चे शिवम कुमार को स्कूल गेट पर छोड़ कर गए थे। दोपहर को जब बच्चे के पिता स्कूल में बच्चे को खाना देने गए तो पता चला कि उनका बच्चा वहां नहीं है। पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी बच्चे ने बताया कि जब शिवम के पापा उसे गेट पर छोड़कर गए,उसके बाद वह अंदर आया था, लेकिन एक व्यक्ति, जो पीला शर्त पहने तथा कांधे पर गमछा रखे हुए थे, वह उसे इशारे से बुलाया और बोला कि तुम्हारे पापा दुकान पर बुला रहे हैं। उसके बाद शिवम उस व्यक्ति के पास गया,उसके बाद वह वापस नही आया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को ले जाने वाले का तस्वीर कैद हो गई। बच्चे के नहीं मिलने पर बच्चे के पिता ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर एएसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।इस तरह एक बड़े मामले का पटाक्षेप हुआ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0