गायब हुए चार किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,एक सप्ताह के भीतर गायब हुए थे बच्चे

थानाध्यक्ष ने बताया-अधिकतर बच्चे पढ़ाई लिखाई के डर से घर से फरार हुए थे।

गायब हुए चार किशोर को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,एक सप्ताह के भीतर गायब हुए थे बच्चे
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-- थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से 1 सप्ताह के भीतर करीब आधा दर्जन किशोर घर से लापता हो गया था। जिसको लेकर पुलिस तनाव में चल रही थी।लेकिन पुलिस की सतर्कता और छानबीन के दौरान चार किशोर को घर वापस पहुंचाया जा चुका है।
जिसमें बलीपुर मोहल्ला के आदित्य कुमार को पुलिस ने बरामद किया। वही वाशो बागी गांव से एक ही परिवार के शत्रुघ्न पासवान के 2 पुत्र गुंजन कुमार और आजाद कुमार घर से लापता हो गया था।शहरी गांव से भी एक लापता हुआ था।जिसे पुलिस ने खोज निकाला है।
जबकि 18 अप्रैल को सलेमपुर मोहल्ला से घर से गायब हुए किशोर कृष्ण कुमार का अभी तक अता पता नहीं चला है। जिसे भी खोज निकालने का दावा थानाध्यक्ष राजनंदन के द्वारा किया जा रहा है।राजनंदन ने बताया कि अधिकतर बच्चे पढ़ाई लिखाई के डर से घर से फरार हुए थे जिसे खोज निकालने के बाद समझाने बुझाने के बाद बच्चों का न्यायिक बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0