बाढ़ में आरटीपीएस की कई सेवाएं लगातार सरवर डाउन रहने से बना परेशानी का सबब

विभाग को कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी सर्वर में सुधार नहीं हो पा रहा है।

बाढ़ में आरटीपीएस की कई सेवाएं लगातार सरवर डाउन रहने से बना परेशानी का सबब
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--प्रखंड के आरटीपीएस सेंटर पर इन दिनों काउंटर पर बैठने वाले ऑपरेटर को लोगों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग आवेदन डाउनलोड करने के लिए हंगामा करते नजर आ रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी बाढ़ नवकुंज कुमार ने बताया कि गत शनिवार के दिन से लगातार सर्वर डाउन है।जिसके चलते ऑनलाइन आवेदन की अंबार लग गई है। जिसके चलते परेशानी बढ़ गई है।लोग साइबर कैफे से जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र के लिए लगातार आवेदन करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत होने का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते इक्का-दुक्का ही काम हो पाता है ।और काउंटर पर बैठने वाले ऑपरेटर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में प्रमाण पत्र के आधार पर फॉर्म भरने के लिए लोग हर दिन प्रमाण पत्र निर्गत होने का इंतजार कर रहे हैं।लेकिन लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है जिसके चलते युवाओं का भविष्य भी अधर में लटक रहा है जनता 72 प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आरटीपीएस सेंटर पर आश्रित है। लेकिन हालात यह है कि हर प्रकार के काम बाधित हैं।जिसके चलते लोगों का गुस्सा भी समय-समय पर फूटता रहता है विभाग को कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी सर्वर में सुधार नहीं हो पा रहा है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0