छापेमारी टीम को चकमा देकर 07 वर्ष पूर्व मृत उपभोक्ता भागा तो विभाग ने किया विधुत चोरी का केस

मृत आत्माएं भी करती है बिजली चोरी,सुनकर सभी हैरान, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

छापेमारी टीम को चकमा देकर 07 वर्ष पूर्व मृत उपभोक्ता भागा तो विभाग ने किया विधुत चोरी का केस

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--यह सुनने में भले ही अजब गजब लग रहा हो लेकिन बाढ़ विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने इस बात को साबित कर दिया है। और तो और अभियंता ने यहां तक कह दिया कि बिजली चोरी में संलिप्त मृत आत्मा छापेमारी के दौरान टीम को चकमा देकर घटनास्थल से भाग निकला। हद तो तब हो गई जब अभियुक्त मृत आत्मा पर विभाग के द्वारा एफआईआर भी दर्ज करा दिया। यह मामला सुन सभी हैरान रह गए।मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटनामा गांव का है। विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करने के दौरान कथित आरोपी मृतक उपभोक्ता के घटनास्थल से फरार होने का लगाया गया।

आरोप पुलिस जांच के बाद विवाद के घेरे में आ गया।मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की टीम ने 4 नवंबर 22 को अटनामा गांव में धर्मवीर प्रसाद के घर पर ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की थी।इस दौरान कनीय विद्युत अभियंता नीतीश कुमार ने लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि अभियुक्त धर्मवीर प्रसाद छापेमारी के दौरान घटनास्थल से भाग निकला ।जबकि धर्मवीर प्रसाद की मौत 15 जून 2016 को ही हो गई है। इसकी पुष्टि सरकटी सैदपुर पंचायत के रजिस्ट्रार एवं पंचायत सचिव परविंद्र प्रसाद सिंह चौहान ने सर्टिफिकेट जारी कर की है।वहीँ जब बाढ़ पुलिस ने पूरे मामले की जांच तो विभागीय फर्जीवाड़ा का सच उजागर हो गया है । विद्युत विभाग के द्वारा ऊर्जा चोरी रोकने को लेकर अपनाए गए हथकंडे की असलियत इस फर्जी कार्रवाई से सामने आ गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा गलत जानकारी दिए जाने के वजह से विभाग को परेशानी होती है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0