झोपड़ी में लगी आग के बाद से ना आवास ना कोई आस,दाने दाने को मोहताज हुआ एक परिवार

1 दिन पहले अंचल कार्यालय से एक नोटिस जारी करते हुए उसे 2 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का फरमान सुना दिया गया है

झोपड़ी में लगी आग के बाद से ना आवास ना कोई आस,दाने दाने को मोहताज हुआ एक परिवार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-प्रखंड के शहरी पंचायत में गांव से अलग तालाब किनारे करीब 3 वर्ष पूर्व पंचायत का पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार तो हो गया।लेकिन विधिवत कभी भी इस भवन में सरकारी काम होते नहीं देखा गया। औपचारिकता और दबाव में कभी कंप्यूटर ऑपरेटर बैठा तो कभी भवन में साफ सफाई हुई। लेकिन करोड़ों की लागत से बने भवन में सरकारी कामकाज कभी पटरी पर नहीं लौटा। लेकिन अब उसे पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गई है।
पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा भवन की चारदीवारी कराई जा रही है लेकिन मुसीबत यह है कि गांव का ही एक गरीब परिवार धनंजय कुमार सिंह इस भवन के पंचायत सचिव के रहने के लिए बनाए गए आवास में इन दिनों जीवन यापन कर रहा है। इस गरीब के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड तो है लेकिन दाने दाने का मोहताज धनंजय को घर में ना एकदाना है और ना रहने का कहीं बसेरा।
वर्ष 2019 में एक झोपड़ी बनाकर रहने का काम कर रहा था
।लेकिन अचानक झोपड़ी में आग लग जाने से वह भी जलकर राख हो गया। अब किसी तरह अपने बाल बच्चों और परिवार के साथ सरकारी भवन में रात गुजारने का काम कर रहा है। लेकिन 1 दिन पहले अंचल कार्यालय से एक नोटिस जारी करते हुए उसे 2 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का फरमान सुना दिया गया है परिवार के लोग अब इस सदमा में है कि आखिर अब वह जाएंगे तो जाएं कहां।कोई सहारा नहीं कोई देखने वाला नहीं।ना परिवार के पास राशन कार्ड है और ना ही कोई रोजगार।
करीब 20 सालों से परिवार के साथ पंचायत में रह रहा है तो जरूर लेकिन ना तो उसका बीपीएल सूची में नाम है और ना ही आज तक उसे आवास योजना का लाभ दिया गया है। लेकिन वोट वह हर बार देता है धनंजय ने कहा कि यदि उसे जबरन बाहर निकाला गया तो अब वह परिवार के साथ आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।क्योंकि उसे अब कोई रास्ता दिख ही नहीं रहा है ऐसी परिस्थिति में मामले को लेकर अंचलाधिकारी बाढ़ और प्रखंड विकास पदाधिकारी बाढ़ नवकुंज कुमार एवं पंचायत के मुखिया योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ जोगी मुखिया से बात की गई।लेकिन कोई सकारात्मक पहल अभी तक नहीं की गई है।ऐसे प्रस्तुति में यदि इस गरीब परिवार के बच्चे और परिवार के किसी भी सदस्य का भूख से मौत होती है तो आखिर जिम्मेदारी किसकी?????

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0