मैट्रिक परीक्षा का जायजा लेने बाढ़ पहुंचे बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर

परीक्षा के पहले ही दिन बाढ़ पहुँचे बीएसईबी चेयरमैन

मैट्रिक परीक्षा का जायजा लेने बाढ़ पहुंचे बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिवस ही बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर बाढ़ पहुंचे।जहां उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों का जायज़ा लिया।इस अवसर पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार भी साथ रहे। विदित हो कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से प्रारम्भ होकर 24 फरवरी तक चलेगी।यह पहला मौका है जब बाढ़ के परीक्षा केंद्रों पर बीएसईबी के चेयरमैन के द्वारा जायज़ा लिया गया है।वहीं मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन पहली और दूसरी पाली के दौरान कुल 212 छात्राएं अब्सेंट हुई। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में कूल और4 011 छात्रों में से3868 छात्राएं की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में 3656 छात्राओं में 3587 छात्राएं उपस्थित हुई।पहली पाली में 143 और दूसरी पाली में 69 छात्राएं अनुपस्थित रहे। कुल 212 छात्राएं अनुपस्थित रहे। सैयद निहाल कॉलेज में कुल 1013 में 989 बालिका संपोषित उच्च विद्यालय में1341 मे1315 सैयद निहाल इवनिंग कॉलेज में 588 मे 573 गर्ल्स स्कूल में 908 मे 895 अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में 1822 मे 1787 अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में  1279 मे 1198 जगन्नाथ विद्यालय में 716 मे 698 छात्र उपस्थिति हुई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0