रामनवमी और ईद पर्व को लेकर थानों शांति समिती की हुई बैठक

ईदगाह एवं चौक- चौराहे पर पुलिस बल तैनाती के साथ-साथ पुलिस पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखी जाएगी।

रामनवमी और ईद पर्व को लेकर थानों शांति समिती की हुई बैठक

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिला अंतर्गत चानन, किउल एवं नक्सल थाना परिसर में रामनवमी, ईद और चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार, चानन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं किउल थाना अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं पूजा समिति सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां ईद और रामनवमी पर्व के मद्देनज़र प्रमुख ईदगाह एवं चौक- चौराहे पर पुलिस बल तैनाती के साथ-साथ पुलिस पेट्रोलिंग से भी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में थाना अध्यक्ष आशीष कुमार शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहां की ईद, रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र पर्व सिर्फ हिंदू- मुस्लिम भाई का नहीं बल्कि हम सभी जिला एवं प्रखंडवासियों का है जिस तरह पूर्व में चाहे हिंदू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व हो सभी लोग एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं।ठीक उसी तरह से हम आप लोगों से उम्मीद करते हैं कि सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर एस आई मुकेश कुमार, गोहरी पंचायत के मुखिया रवीश चंद्र भूषण उर्फ रविराम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि निहोरी यादव, जानकीडिह पंचायत के उपमुखिया विपिन कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष राहुल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0