आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वास्थ्य मेला का एसडीओ ने किया उद्घाटन

स्वास्थ्य मेला में पटना से आए कई अनुभवी चिकित्सक लोगो कि जांच कर रहे है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वास्थ्य मेला का एसडीओ ने किया उद्घाटन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--पटना जिला प्रशासन के तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मेलों में प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाओं में परिवार नियोजन, प्रजनन बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, यौन संचारित रोगों, प्रजनन संबंधी बीमारियों, एड्स की जांच और अन्य उपचारों की जांच आदि शामिल है।इसी क्रम में बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मध्य विद्यालय अथमलगोला परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन विधिवत रूप से अनुमण्डल पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य मेला में काफी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे । जिन्हें किसी प्रकार की दिक्कत है उन्हें दवा भी मुफ्त में दी जा रही है। स्वास्थ्य मेला में कोरोना जांच के साथ ही टीकाकरण की भी सुविधा रखी गई है।ताकि स्वास्थ्य जांच से पहले लोगों की कोरोना जांच हो और लोग भी सतर्क रहें।इसके अलावा सभी लोगो को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन की तरफ से दिए गए तमाम निर्देश भी लोगों को बताया जा रहा है।

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी में स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन शामिल है।जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से मुफ्त दवा के अलावे कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है।और जांच भी की जा रही है।मेला में राज्य स्वास्थ समिति के तरफ तमाम बीमारियों को लेकर पोस्टर एवं बैनर के जरिए लोगों को जानकारी दिया जा रहा है।साथ ही बीमारियों को दूर करने की जानकारी भी चिकित्सकों के द्वारा दिया जा रहा है।आज के मेले में 375 लोग ओपीडी में आये।जिसमे से 20 लोगो के सुगर की,10 लोगो के उच्चरक्तचाप की एवं 05 लोगो के मोतियाबिंद की जांच की गई।

 स्वास्थ्य मेला में पटना से आए कई अनुभवी चिकित्सक लोगो कि जांच कर रहे है। जिसमें खासतौर पर बीपी, कैंसर ,शुगर एवं अन्य गंभीर बीमारियों की जांच भी की जा रही।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री रीतिका सहाय, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन शर्मा सहित कई चिकिसक, स्वास्थ्यकर्मी एवं दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0