गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों से पैसे की वसूली शुरू

किसानों के द्वारा यदि समय पर पैसे नहीं लौटाए गए तो अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी के वेतन रोक जाएंगे,

गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों से पैसे की वसूली शुरू

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत 13 पंचायत के दर्जनों ऐसे किसान हैं जिन्होंने सरकारी नियम को ताक पर रखकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी का गलत फायदा उठाने का काम किया है। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वैसे किसानों से पैसे की वसूली करने का पत्र जारी करते हुए विभाग को यथाशीघ्र कार्रवाई करने की सूची तैयार करने को कहा है।जिसके बाद से गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के बीच हड़कंप मच गया है।कृषि विभाग के द्वारा जारी किए गए पत्रांक-4737 दिनांक-04/10/2023 के आलोक में सभी जिला कृषि पदाधिकारी को यह आदेश दिया गया है कि यथाशीघ्र अपने इलाके के वैसे किसने की सूची तैयार करें जो इनकम टैक्स पेयी हैं।वैसे किसानों ने सब्सिडी का फायदा उठाया है।लिहाजा प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाढ़ अरुण कुमार ने 88 किसने की सूची तैयार कर ली है और उन्हें अब राशि वापस करने का पत्र भी जारी किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो किसानों जनार्दन पांडे धनवा मुबारकपुर पंचायत से ₹22000 रुपए और भटगांव पंचायत के मोहम्मद जाकिर हुसैन से ₹6000 विभाग में वापस कर दिया है।विभागीय पत्राचार में स्पष्ट किया गया है कि योजनाओं के लाभ गलत तरीके से लेने वाले किसानों के द्वारा यदि समय पर पैसे नहीं लौटाए गए तो अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी के वेतन रोक जाएंगे,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि विभाग के तमाम कर्मचारियों को सूची तैयार करने का आदेश जारी करते हुए किसानों से यथाशीघ्र राशि की वसूली कराया जाना सुनिश्चित करने की बात कही गई है।राशि वापस नहीं करने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी चल रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0