परेशानी-सड़क पर बिखरा नाले का पानी ग्रामीणों के लिए बना परेशानी का सबब

प्राथमिक विद्यालय दरियापुर जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

परेशानी-सड़क पर बिखरा नाले का पानी ग्रामीणों के लिए बना परेशानी का सबब
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र के धीवर पंचायत और नवादा पंचायत के दरियापुर गांव निवासी इन दिनों पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यशैली से बेहद नाराज दिख रहे हैं। हालात यह है कि भीषण गर्मी के मौसम में बीच सड़क पर नाली का पानी बहने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि प्राथमिक विद्यालय दरियापुर जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके चलते उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं कभी कभी बच्चे गिरकर जख्मी भी हो जाते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड विकास पदाधिकारी से कर चुके हैं। फिर भी नाले का निर्माण नहीं कराया गया है जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इतना ही नहीं नाले के पानी से आसपास के कई किसानों के खेत बर्बाद भी हो चुके हैं।इलाके के ग्रामीण सुधीर महतो सुनील राम ओम प्रकाश महतो अशोक महतो सतीश महतो गंगा विष्णु यादव संजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने गांव की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से यथाशीघ्र नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0