उमानाथ स्नान घाट की सीढ़ियों पर पहले चौकी और अब गुमटी रखकर हो रहा अतिक्रमण

श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा लेकिन नगर प्रशासन मौन!!!

उमानाथ स्नान घाट की सीढ़ियों पर पहले चौकी और अब गुमटी रखकर हो रहा अतिक्रमण
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर के प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर की सीढ़ियों पर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है।सीढ़ी के ऊपरी हिस्से पर कई दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है।पहले तो उन्होंने सीढ़ी पर चौकी बिछाकर कब्जा जमाया और अब श्रद्धालुओं के स्नान कर और कपड़े बदलने वाले स्थान पर दुकानदारों के द्वारा गुमती रख दिया जा रहा है।जाहिर सी बात है कि जब घाट पर ही दुकान खोल दिए जाएंगे तो दूर दराज से आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ कहां इकट्ठा होगी।
उमानाथ मंदिर में अक्सर ऐसा होता हैं की जिस अवसर पर काफी संख्या में लोग पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में जगह की कमी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कहीं भी मंदिर परिसर के भीतर दुकान खोलने की इजाजत नहीं है।परंतु उमानाथ मंदिर में ऐसी कौन सी समिति है या बाढ़ नगर प्रशासन कौन सी मजबूरी है कि अभी तक मंदिर परिसर के अंदर दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया है?

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0