बाढ़ एएनएस कॉलेज में B.Com,B.Lis & PG Urdu की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो गई है।--डॉ0 ध्रुव कुमार

महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर कॉलेज की सफाईकर्मी ममता देवी के हाथों झंडोत्तोलन करवाया गया।

बाढ़ एएनएस कॉलेज में B.Com,B.Lis & PG Urdu की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो गई है।--डॉ0 ध्रुव कुमार
बाढ़ एएनएस कॉलेज में B.Com,B.Lis & PG Urdu की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो गई है।--डॉ0 ध्रुव कुमार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़ के प्रांगण में 75 वां स्वतंत्रता दिवस 2022 प्राचार्य प्रो० (डॉ०) ध्रुव कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर मनाया गया।इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि इस बार आजादी का अमृत महोत्सव तीन दिनों तक मनाया गया।उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी कर्मियों छात्रों को धन्यवाद दिया। तीन दिवसीय अमृत महोत्सव के प्रथम दिवस हर घर तिरंगा के तहत महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर कॉलेज की सफाईकर्मी ममता देवी के हाथों झंडोत्तोलन करवाया गया।दूसरे दिवस तिरंगा यात्रा में सभी कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के पूर्ण सहयोग से पूरे बाढ़ शहर में तिरंगा यात्रा निकाला गया।
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही साथ रंगोली का भव्य प्रदर्शन किया गया।प्राचार्य द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत अपने संबोधन में बताया गया कि कॉलेज में B.Com,B.Lis & PG Urdu की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो गई है। साथ ही साथ इग्नू का स्टडी सेंटर की स्थापना भी इसी सत्र में शुरू हो रही है।बीएड एवं एलएलबी की पढ़ाई अगले सत्र से होगी।इसकी सारी औपचारिकता पूर्ण हो चुकी है।चार विषयों में व्यवसायिक कोर्स B.C.A,B.B.M,B.Sc.-IT & biotechnology की पढ़ाई कई वर्षों से चल रही है।
एन०सी०सी एवं एन०एस०एस के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ०सत्येंद्र जी, प्रो० विपिन नौटियाल, डॉ० राजीव रंजन, डॉ० अशोक कुमार सिंह,डॉ० अनुज कुमार, श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, श्री जितेंद्र कुमार आदि ने सराहनीय कार्य किया।मौके पर महाविद्यालय के सभी कर्मी एवं छात्र प्रतिनिधि टार्जन,दीपक, मुकेश,केशव, शशि भी उपस्थित रहे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0