बाढ़ सदर अस्पताल में शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं,आर ओ मशीन हैं पर सभी के सभी खराब

अस्पताल के ही कर्मचारी पीते हैं बोतलबंद पानी,मरीजों को हो रही परेशानी

बाढ़ सदर अस्पताल में शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं,आर ओ मशीन हैं पर सभी के सभी खराब
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ--सदर अस्पताल में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।तभी तो ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी को भी बाहर से बोतल बंद पानी खरीद कर पीने की नौबत आ गई है।हालांकि अस्पताल में कई आरो मशीन लगे हुए हैं पर सभी के सभी खराब हैं।जिसे ना तो रिपेयर कराया जाता है और नहीं उसे बदला जाता है।
इस संबंध में जब जब अस्पताल के बड़ा बाबू मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं खुद अभी हाल में पदभार ग्रहण किया हूं।अस्पताल के अकाउंटेंट के पद पर अभी कोई नहीं आए हैं वैसे धीरज कुमार जो कि राणा बीघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं उन्हें प्रतिनियुक्त किया तो गया है लेकिन अभी तक अस्पताल नहीं आए हैं।जिसके चलते किसी भी मेंटेनेंस कार्य के लिए पैसे की निकासी करना संभव नहीं है।वैसे मैं मामले को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में अवगत कराने का काम करूंगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0