घर पहुंचने की जल्दबाजी में अनजान लग्जरी वाहन से लिफ्ट लेना पड़ सकता है महंगा,लिफ्ट देकर ठगी करने वाले गिरोह का चार सदस्य गिरफ्तार

अपराधी घटना कारित कर पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा था।लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

घर पहुंचने की जल्दबाजी में अनजान लग्जरी वाहन से लिफ्ट लेना पड़ सकता है महंगा,लिफ्ट देकर ठगी करने वाले गिरोह का चार सदस्य गिरफ्तार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना पुलिस ने बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर भोले भाले यात्रियों को लग्जरी वाहन में लिफ्ट देकर ठगी एवं छीनतई करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को नालंदा जिला के नूरसराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीज के दिन हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह 4:30 बजे बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर कर पंडारक थाना क्षेत्र के बड्डूपुर बागी निवासी सगुन राम अपने घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी एक व्यक्ति ने उसे बातचीत करने के क्रम में बताया कि मैं भी उसी के गांव के बगल का रहने वाला हूं।और मेरे लिए अपना वाहन आ रहा है। तुम भी साथ में चलो।
एक इलाके का होने के नाम पर शगुन राम उसके साथ बैठ गया। इस दौरान ऑल्टो कार में उसे बिठाकर सुबह 4:30 बजे के आसपास बाढ़ के एसबीआर कॉलेज चौक के पास उसके बैग छीन लीया गया।जिसमें ₹30000 नगदी और परिवार के लिए कपड़ा और कई सामान थे।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सेल का सहारा लेते हुए टेक्निकल सेल के मुकेश कश्यप और उसके साथी ने सरगना का पता लगाते हुए नालंदा जिला से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कई चोरी के सामान और वाहन भी जप्त किए गए हैं।पुलिस अभी पकड़े गए चारों अपराधी के नाम बताने से गुरेज कर रही है लेकिन मामले से पर्दा उठ चुका है। बाढ़ थाना की पुलिस ने बताई की कई घटना को इसी तरह से अंजाम देकर आज तक पुलिस की नजर से आंख मिचौली खेल रहा था लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0