हथियार के बल पर मोबाइल और पैसा लूटने के मामले का बाढ़ पुलिस ने किया उद्भेदन

आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लूटे गये मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

हथियार के बल पर मोबाइल और पैसा लूटने के मामले का बाढ़ पुलिस ने किया उद्भेदन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ अरविंद प्रताप सिंह ने हथियार के बल पर मोबाइल और पैसा लूटने के मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि दिनांक 05.01.2023 को वादी अनूप राजा पिता नरेश प्रसाद सा० मसुद बिगहा पोस्टल पार्क थाना बाढ़ जिला पटना के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना कांड संख्या-10/23 दिनांक 05.01.2023 धारा-392 भा०द०वि० प्रदीप लॉज के पास से सुबह हथियार के बल पर वादी के मोबाइल एवं पैसा लूट लेने के आरोप में अंकित हुआ था।आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लूटे गये मोबाइल के साथ 01.निरंजन कुमार सा० काजीचक वार्ड नम्बर 23 थाना बाढ़ एवं 02.जितेंद्र कुमार उर्फ बउआ सा० कलाली रोड काजीचक थाना बाढ़ वर्तमान फुटानीचक मोर मोकामा को गिरफ्तार किया गया है।छापामारी के क्रम में शक के आधार पर अजय पासवान उर्फ अजित पासवान उर्फ वरी पासवान उर्फ रंजीत पासवान सा० कलाली रोड काजीचक थाना बाढ़ को हिरासत में लिया गया।पूछताछ एवं थाना अभिलेख के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि बउआ पासवान एवं रंजीत पासवान बाढ़ थाना कांड संख्या-01/12 दिनांक 06.01.12 धारा 302/34 भा०द०वि० के फरार अभियुक्त है।यह कांड राणा बिगहा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह के हत्या से सम्बंधित है।विदित हो कि बाढ़ थाना कांड संख्या -67/23 दिनांक 27.01.2023 धारा-363/366ए भा०द०वि० के अपहृता को बउआ पासवान के पास से बरामद किया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0