प्राथमिक विद्यालय में बच्चा ले रहा था क्लास तो कैसे हो शैक्षणिक विकास

शिक्षक मौजूद होने के बावजूद भी क्लास 1 स्कूली बच्चा लेते दिखा

प्राथमिक विद्यालय में बच्चा ले रहा था क्लास तो कैसे हो शैक्षणिक विकास
प्राथमिक विद्यालय में बच्चा ले रहा था क्लास तो कैसे हो शैक्षणिक विकास
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मंगर  प्राथमिक विद्यालय का हाल बुरा है। एक ही कमरा में चलने वाला इस विद्यालय में 2 शिक्षक होने के बावजूद महज 51 नामांकित बच्चे हैं। लेकिन मंगलवार के दिन 12 बच्चे ही 11:30 में पाया गया। दोनों शिक्षक मौजूद होने के बावजूद भी क्लास 1 स्कूली बच्चे ही लेते देखे गए। एक ही कमरा में जलावन से लेकर खाना बनाने का व्यवस्था और कार्यालय होने के चलते बच्चों के उपस्थिति पर बुरा असर पड़ा है।विद्यालय का उचित निरीक्षण नहीं होने के चलते बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रहती है और सिर्फ पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति होने का काम होता है। मामले पर जब पंडारक प्रखंड पहुंच कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुशीला कुमारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कार्यालय में नहीं थी क्षेत्र भ्रमण में निकली हुई थी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0