सुलभ शौचालय में मनाया जाएगा चुनाव रूपी महापर्व,इस मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी से मतदाता भी हैरान

मुख्य गेट पर बड़ा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जो माथे में टकराने का डर है।साथ ही अक्सर इस के खंभे में हाई वोल्टेज बिजली भी दौड़ती है।

सुलभ शौचालय में मनाया जाएगा चुनाव रूपी महापर्व,इस मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी से मतदाता भी हैरान
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ--नगर परिषद चुनाव का वोटिंग 10 अक्टूबर को होगा जिसकी तैयारी और चुनाव प्रचार युद्ध स्तर पर जारी है। 27 वार्ड वाला नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इन दिनों जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं।वहीं प्रशासन मतदान कराने की तैयारी को लेकर कमर कसना शुरू कर दिया है।लेकिन मजे की बात है कि कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र हैं। जहां पर मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर मतदाता हैरान हैं। मतदाताओं का कहना है कि चुनाव को महापर्व कहा जाता है। लेकिन सुलभ शौचालय में यह महापर्व कैसे मनाया जाएगा? साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 का जो मतदान केंद्र है वह सुलभ शौचालय में बनाया गया है। जो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। और उसमें जंगल झाड़ उगे हुए हैं। मुख्य गेट पर बड़ा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।जो माथे में टकराने का डर है साथ ही अक्सर इस के खंभे में हाई वोल्टेज बिजली भी दौड़ती है। ओवरलोड होने के दौरान बार-बार चिंगारी भी लोगों के माथे पर गिरने का खतरा बना रहता है।जिसके चलते बुजुर्ग और बीमार लोग मतदान करने से कतराते हैं।इलाके के लोगों ने मतदान केंद्र चयन करने वाले पदाधिकारियों पर सवाल उठाते हुए इसे यथाशीघ्र बदलने की मांग की है।लेकिन ऐसा संभव नहीं लग रहा है।मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार को भी है लेकिन उनका साफ तौर पर कहना है कि मतदान केंद्र बदलना बेहद मुश्किल काम है। आगे विधानसभा चुनाव या फिर लोकसभा चुनाव में यदि स्थानीय नागरिकों की आपत्ति आती है तो इस पर निर्वाचन आयोग से मंतव्य लिया जाएगा। पर इतना तो जरूर है कि वृद्ध और बीमार लोगों को इस मतदान केंद्र पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।इसी तरह का नजारा बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर के पास वार्ड संख्या 15 और 16 के मतदान केंद्र का भी है। जो भी सुलभ शौचालय में ही मतदान कराए जाएंगे। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इससे अच्छा तो चलंत मतदान केंद्र खुले आसमान में टेंट लगाकर होता।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0